जौनपुर, जनवरी 14 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड मड़ियाहूं के ग्राम पंचायत अहमदपुर में ग्राम पंचायत की संपत्ति से जुड़े पेड़ों को अवैध रूप से काटे जाने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान पुष्पराज यादव ने उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के कुछ मनबढ़ लोग नियमों को ताक पर रखकर ग्राम पंचायत के पेड़ों को काटकर उठा ले गए। प्रधान ने उप जिलाधिकारी से मांग की है कि ऐसे मनबढ़ लोगों को पेड़ ले जाने से रोका जाए तथा नियमानुसार नीलामी कराकर धनराशि ग्राम पंचायत के खाते में जमा कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...