गोंडा, सितम्बर 21 -- छपिया। क्षेत्र के देवगांव निवासी प्रधान रवीन्द्र कुमार ने मारने पीटने का आरोप लगाया है। तहरीर के मुताबिक 19 सितम्बर की रात लगभग 8.30 बजे वह गांव के अनिल कुमार भारती के साथ रात में भ्रमण करके ग्रामीणों को सतर्क कर रहे थे। इसी बीच गांव के ही रहने वाले राजेश सहित अन्य ने पुरानी रंजिश को लेकर अपशब्द कहते हुए दोनों को थप्पड़, लाठी, डंडे से मारने पीटने लगे। प्रभारी निरीक्षक छपिया बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया की ग्राम प्रधान की तहरीर पर चार के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...