कौशाम्बी, जून 1 -- सैनी इलाके में सयारा ओवरब्रिज के समीप रविवार सुबह ग्राम प्रधान ने अपने भाई संग मिलकर कोटेदार की पिटाई कर दी। कोटेदार ने सोने की चेन लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। सैनी थाना क्षेत्र के सयारा मीठेपुर का मजरा चतुरीपुर निवासी चेतमन पटेल पुत्र स्व. हुबलाल ने बताया कि वह गांव का कोटेदार है। पीड़ित की मानें तो रविवार की सुबह वह किसी काम से स्थानीय चौराहा गया था। लौटते वक्त सयारा रेलवे ओवरब्रिज से नीचे सड़क पर पहुंचते ही ग्राम प्रधान मिल गए। आरोप है कि अपने भाई के साथ असलहे से लैश होकर खड़े प्रधान ने कोटेदार को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की। गले में रही सोने की चेन लूट ली। गोली मार देने की धमकी दी। चीख-पुकार पर लोगों को आता देख आरोपी कहीं भी शिकायत...