बांदा, अप्रैल 19 -- बांदा। संवाददाता बबेरू के ग्राम अछाह निवासी युवराज सिंह पुत्र राकेश के मुताबिक, शाम साढ़े छह बजे बाइक से ग्राम साथी से अपने गांव आ रहा था। रास्ते में पीपल के सामने आया तो साथी गांव के प्रधान चन्द्रपाल पुत्र कल्लू वहां मौजूद थे। अचानक आकर गालियां देने लगे। विरोध करने पर धक्का मारते हुए लात-घूसों व लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा पीटा, जिससे कान में चोटें आईं। मारपीट के दौरान सोने की जंजीर, दो हजार गिर गये थे। पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...