प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रधान डाक घर में नए सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 मंगलवार को लांच किया गया है। इससे उपभोक्ताओं को अब बेहतर सेवाएं मिलेंगी। मंगलवार को निदेशक डाक सेवाएं प्रीति अग्रवाल की मौजूदगी में इसे लांच किया गया है। उन्होंने ने बताया कि अब उपभोक्ताओं को रजिस्ट्री बुक करते ही तत्काल मैसेज उनके फोन पर पहुंचेगा। डिलेवरी, स्पीड पोस्ट समेत अन्य की जानकारी और लोकेशन भी उपभोक्ताओं को मिलेगी। साथ ही डाक विभाग की बचत खाता से संबंधित और अन्य जानकारियां भी उपभोक्ताओं तक मैसेज के जरिए पहुंचेगी। इस मौके पर डिप्टी पोस्ट मास्टर राजेंद्र सिंह, राजेश वर्मा, राहुल श्रीवास्तव, विनय पांडेय, गुलशन कुमार, आलोक रंजन समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...