गोरखपुर, मई 8 -- गोरखपुर। गोलघर स्थित प्रधान डाकघर में गुरुवार को यूपीएस के साथ जनरेटर काम नहीं होने से जमा-निकासी के साथ आरडी आदि के कार्य प्रभावित हुए। दिन में करीब 12 बजे काउंटर पर लंबी लाइन लग गई। कूड़ाघाट के राजनाथ पांडेय ने बताया कि एक घंटे से लाइन लगाए हुए हैं। कोई जिम्मेदार कुछ बताने को तैयार नहीं है। एक कर्मचारी ने बताया कि यूपीएस खराब होने के बावजूद नई की खरीद नहीं हो रही है। पीएमजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि दिक्कत की जानकारी नहीं है। यदि कहीं दिक्कत है तो उसे दूर कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...