दुमका, अक्टूबर 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय डाक सप्ताह (नेशनल पोस्टल वीक) के अवसर पर बुधवार को दुमका प्रधान डाकघर में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह पूरी प्रतियोगिता महेंद्र कुमार दास की देख रेख में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें बच्चों को डाक सेवाओं के महत्व और कार्यप्रणाली से परिचित कराया गया। इस मौके पर डाक विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। इनमें मुख्य रूप से प्रधान डाकपाल अमरनाथ सिंह के साथ-साथ विनीता हांसदा और विवेकानंद साह मौजूद रहे। सभी उपस्थित लोगों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की। फोटो संख्या-05-प्रतियोगिता में भाग लेती बच्चियां

हिंदी हिन्दुस्तान की स...