सहरसा, मई 26 -- सहरसा। शहर के थाना चौक स्थित प्रधान डाकघर में शनिवार और रविवार को स्वच्छता अभियान चला। पोस्टमास्टर वीरेन्द्र कुमार मेहता के नेतृत्व में प्रधान डाकघर और परिसर की साफ सफाई की गई। पोस्टमास्टर सहित सभी डाककर्मियों ने श्रमदान करने के बाद पौधरोपण भी किया गया। मौके पर पोस्टमास्टर ने कर्मियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि स्वच्छ रहे और आसपास के परिवेश को भी स्वच्छ रखें। वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पौधरोपण भी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...