हल्द्वानी, अगस्त 1 -- हल्द्वानी। एचएन इंटर कॉलेज में मतगणना के दौरान एक रोचक वाकया सामने आया। चोरगलिया क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान प्रत्याशी के समर्थक ने जल्दबाजी में मतगणना स्थल के बाहर खड़े साथियों को जीत की जानकारी दे दी। समर्थक खुशी से झूम उठे, गांव में भी फोन कर इस बात की जानकारी दे दी गई। एक-दूसरे को मिठाई तक खिला दी गई। कई समर्थक मिठाई लेकर प्रत्याशी के घर पहुंच गए और परिजनों को हल्द्वानी लाने की तैयारी करने लगे। बाद में पता चला प्रधान प्रत्याशी 200 से अधिक वोट से चुनाव हार गए। समर्थकों ने बताया कि जल्दबाजी में एक समर्थक ने गलत सुन लिया, जिसकी वजह से यह गलतफहमी हुई। आधी रात से जश्न की तैयारी, बिना घोषणा के उत्सव एचएन इंटर कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के कुछ ही देर बाद प्रत्याशियों के समर्थकों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर...