मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। प्रधान जिला जज श्वेता कुमारी सिंह ने शुक्रवार को जेल का निरीक्षण किया। सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न न्यायादेशों में पारित दिशा-निर्देशों के आलोक में उन्होंने जेल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला वार्ड में रह रहे बंदियों से जेल में मिल रही सुविधाएं व उनकी परेशानियों की जानकारी ली। उन्होंने महिला बंदियों के साथ रह रहे उनके बच्चों के बीच खिलौना व बिस्कुट बांटे। बंदियों से जातिगत भेदभाव या दुर्व्यवहार के संबंध में भी पूछताछ की। किसी ने भी उनसे ऐसी कोई शिकायत नहीं की। इस अवसर पर सीजेएम राजकपूर व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी उनके साथ थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...