हरदोई, अप्रैल 22 -- हरपालपुर। सवायजपुर तहसील क्षेत्र के बारामऊ गांव में फर्जी वरासत और तथ्यों को छिपाकर आपदा राहत का पैसा हड़पने के मामले में एसडीएम ने अरवल थाने में नायब तहसीलदार समेत छह लोगों के खिलाफ शिकंजा कसा है। पुलिस ने ग्राम प्रधान को जेल भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने ग्राम प्रधान बारामऊ जगपाल यादव को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। जबकि अन्य आरोपित अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। प्रभारी थाना अध्यक्ष श्रीप्रकाश ने बताया आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को रवाना किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रामनरेश ने बताया ग्राम प्रधान के जेल चले जाने के बाद ग्राम पंचायत के संचालन के लिए शीघ्र ही जिलाधिकारी के अनुमोदन ...