संतकबीरनगर, मई 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भगवानपुर के लोगों ने प्रधान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मोर्चा खोल दिया है। विभागीय व्यवस्था आहत सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर प्रधान को बर्खास्त कर गांव के विकास के लिए जनहित में कमेटी का गठन किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायतीराज विभाग की दकियानूसी के चलते भगवानपुर गांव में विकास कार्य पूरी तरह से बाधित हो गया है। ब्लाक से सूची मुहैया होने के बाद भी जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम सभा संचालन समिति का गठन नहीं किया है। गांव के शैलेश कुमार राजभर ने बताया कि ग्राम प्रधान भ्रष्टाचार में कंठ तक डूबा हुआ है। कई बार शिकायत करने के बाद जिलाधिकारी ने 16 अप्रैल का प्रधान रामवृक्ष का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारी सीज कर दिया था। गांव में प्रधान के कृत्य की अंतरि...