मथुरा, दिसम्बर 9 -- फरह थाना क्षेत्र के ग्राम कोह के ग्राम प्रधान को फर्जी मुठभेड़ में जेल भेजने पर हाथरस के सादाबाद कोतवाली के तत्काली प्रभारी, एसओजी प्रभारी सहित 15 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश सीजेएम की अदालत ने दिए हैं। सादाबाद कोतवाली प्रभारी व हाथरस एसओजी ने 24 फरवरी 2025 की तड़के 4:43 बजे थाना फरह क्षेत्र के ग्राम कोह में ग्राम प्रधान हरेन्द्र के घर पर दबिश दी थी। पुलिस ग्राम प्रधान हरेन्द्र को अपने साथ सादाबाद ले गई। अगले दिन 25 फरवरी 2025 को ग्राम प्रधान हरेन्द्र सहित चार लोगों को बिसावर पुलिस चौकी क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार दर्शाते हुए लूट के मामले में जेल भेज दिया था। ग्राम प्रधान ने बताया कि उनके साथ फरह के ग्राम रहीमपुर निवासी केशव व ग्राम गढ़ाया निवासी भोला और एक अन्य को भी लूट के मामले में जेल भे...