अलीगढ़, जून 3 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद मडराक थाना क्षेत्र के गांव सहारनपुर में कार सवार युवक ने प्रधान को धमकाकर तमंचे से हवाई फायर कर दिया। वह मारपीट के मुकदमे में समझौते के लिए दबाव बनाने आया था। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गांव बरौठ के प्रधान धर्मेन्द्र का बीते दिनों कुछ युवकों से विवाद हो गया। इस संबंध में थाना इगलास पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप है कि दो दिन पहले वह गांव सहारनपुर स्थित कोल्ड पर खड़े थे। तभी कार सवार एक युवक आ गया और मुकदमे में फैसले का दबाव बनाने लगा। धर्मेन्द्र ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए तमंचे से हवाई फायर कर दिया। पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अब फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थाना प्रभारी अरविंद क...