बदायूं, दिसम्बर 27 -- उघैती। क्षेत्र के गांव धरैरा में प्रधान के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रधान गांव की नाली की मरम्मत करवा रहे थे।इस दौरान गांव का ही रोहित मौके पर आया और प्रधान पर तंज कसते हुए गाली-गलौच करने लगा। उसने नाली की ईंटें भी उखाड़ दी और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर उसने प्रधान के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...