गंगापार, जनवरी 27 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड करछना के बघेड़ा गांव में बीते 17 दिसंबर को वर्तमान प्रधान रामपति की मृत्यु हो गई थी। गांव में कुल तेरह ग्राम पंचायत सदस्य हैं। आरोप है कि रामपति के पति राजनाथ निषाद व एक व्यक्ति के द्वारा सदस्यों का आधार कार्ड लेकर फर्जी हस्ताक्षर कराकर अंजू देवी को प्रधान निर्वाचित करने का प्रस्ताव किया। इसकी जानकारी होने पर नौ सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी सहित मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज से शिकायत की। शिकायती पत्र में मांग किया गया है कि मनोनीत प्रधान का प्रस्ताव रद् करते हुए सक्षम अधिकारी द्वारा एजेंडा प्रस्ताव कराकर बैठक के बाद प्रधान का निर्वाचन कराया जाए। शिकायत करने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों में रामजी, हिंच्छलाल, मुन्नी देवी, विमलेश, उर्मिला देवी, जितेंद्र सिंह, शीला देवी, रामजी आदि शामिल र...