गोरखपुर, फरवरी 24 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर द्वितीय के प्रधान राशिकरन के छोटे भाई का सोमवार को मुम्बई में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक, गोविंदपुर के प्रधान का छोटा भाई गंगासागर (33) मुंबई के दसई बिड़ार में मकान बनवाकर पत्नी, बच्चों के साथ रहते थे। सोमवार को पानी का सप्लाई आने पर मोटर का प्लग बोर्ड में लगा रहे थे। उसी दौरान करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। वह मुंबई में पेन्ट पालिस का काम करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...