प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- प्रतापगढ़। दिलीपपुर के श्रीनाथपुर ग्राम प्रधान कुलवंत शर्मा का भतीजा आशीष शर्मा सोमवार दोपहर शहर से बाइक से घर जा रहा था। दिलीपपुर के खीरीवीर घाट स्थित सई नदी पुल पर सामने से बाइक से आए दो युवकों ने उसे रोका और धमकाकर उसका मोबाइल छीन लिया। करीब स्थित पुलिस बूथ पर सन्नाटा होने की दशा में मोबाइल छीनने वाले भाग निकले। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। एसओ दिलीपपुर शत्रध्न वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...