संतकबीरनगर, दिसम्बर 29 -- बघौली, हिन्दुस्तान संवाद। बघौली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिहारे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची की खामियां उजागर हुई हैं। यहां वर्तमान प्रधान के पुत्र अमिरका चौधरी का नाम वोटर लिस्ट से गायब पाए जाने से पूरे पंचायत क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वर्ष 2020 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी उनका नाम मतदाता सूची में न होने के कारण वह प्रधान पद का चुनाव नहीं लड़ सके थे। बघौली ब्लाक क्षेत्र के बिहारे गांव निवासी अमिरका चौधरी ने बताया कि वर्ष 2020 के चुनाव में प्रधान पद के मजबूत दावेदार थे, लेकिन ऐन चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में नाम न होने की वजह से उन्हें चुनाव मैदान से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद उनके पिता राम लोचन ने प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किया और चुनाव जीत...