बुलंदशहर, जनवरी 2 -- । कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार शाम उसका भाई, उसकी पत्नी, बच्चों व भांजे को गाड़ी से लेकर वैर बाजार में घरेलू सामान खरीदने गया। उसी दौरान एक कार से मामूली गाड़ी टच होने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर आते ही गाड़ी में तोड़फोड़ कर मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी में मौजूद महिलाओं से अश्लील हरकतें की। आरोपी उसकी पत्नी के गले में पड़ा मंगलसूत्र लूटकर ले गए। कोतवाली प्रभारी पम्मी चौधरी ने बताया कि मामला गाड़ी टकराने को लेकर कहासुनी व मारपीट का है। अन्य आरोप निराधार है। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...