गौरीगंज, मई 13 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के गुंगवाछ गांव में बीते रविवार की शाम हुई मारपीट के मामले में एक दिन पूर्व एक पक्ष के सलिल तिवारी उर्फ उपमेन्द्र की तहरीर पर ग्राम प्रधान आशा तिवारी, उनके पति रामशंकर तिवारी व पुत्र नितिन तिवारी के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज हुआ है। अब उसी मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान आशा तिवारी की तहरीर पर दूसरे पक्ष के उपमेंन्द्र तिवारी, लिटिल तिवारी व आशुतोष तिवारी के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही पक्षों ने मारपीट का आरोप लगाया है। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...