भदोही, फरवरी 16 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दानीपट्टी डूहिया गांव में मारपीट एवं विकास कार्य में अवरोध पैदा करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। ग्राम प्रधान जोखूराम यादव ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि पचास वर्ष से कायम पुराने रास्ते पर इंटरलाकिंग का कार्य कराया जा रहा था। गांव के लोगों ने काम में अवरोध डालते हुए मारपीट की। साथ ही दोबारा काम कराने पर जान से मारने की धमकी भी दिया। उनकी तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव के रमेश यादव, दिनेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, सुशील कुमार के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा कायम कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...