गोरखपुर, सितम्बर 21 -- हरपुर बुदहट। अनंतपुर चौक पर प्रधान की कार में टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। 18 सितंबर गुरुवार को क्षेत्र के रानीडीह के ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद और पिपराहेमा के ग्राम प्रधान उमेश यादव वैगन आर कार से गोरखपुर से किसी कार्य से लौट रहे थे। शाम को अनंतपुर चौराहे से गुजर रही बिना ईंट लदी अनियंत्रित ट्रेक्टर ट्राली ने कार को ठोकर मार दी थी। इसमें दोनों प्रधान घायल हो गए थे। प्रधान गंगा प्रसाद की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...