बलिया, दिसम्बर 10 -- बलिया। पदंह ब्लॉक के नहिलापार पंचायत में नियम विरुद्ध तरीके से एक ही कार्य स्थल पर एक ही कार्य कराकर भुगतान लिए जाने के मामले में प्रधान रजनी देवी और सचिव प्रवीण से अलग-अलग सात कार्यों में सात लाख 80 हजार रुपये की रिकवरी की कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। जांच के बाद ब्लॉक और गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। सूत्रों की मानें तो डीएम स्तर से रिकवरी की कार्रवाई की सभी तैयारी हो चुकी है। नहिलापार पंचायत निवासी सुधीर कुमार ने डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर नहिलापार पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर कागजी खानापूर्ति किए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराये जाने की मांग की थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रथम जांच अधिकारी अर्थ एवं संख्या अधिका...