प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता पीएम सूर्य घर योजना के तहत लोगों को प्रेरित करने के लिए अब पहले ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के घर में सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसके लिए जिला विकास अधिकारी जीपी कुशवाहा ने शुक्रवार को बैठक कर अफसरों को निर्देश दिए। इस वक्त ऊर्जा के प्राकृतिक साधनों के इस्तेमाल पर प्रदेश सरकार का जोर चल रहा है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत लोगों को रियायती दरों पर सोलर पैनल मिल जाता है। तमाम प्रयास के बाद भी ग्रामीण इलाकों में लोग इसे नहीं लगवा रहे हैं। लगातार बिजली संकट बढ़ रहा है और लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं करते हैं। इसे देखते हुए घर-घर सोलर पैनल लगावने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। डीडीओ ने सभी बीडीओ से कहा है कि पहले चरण में अपने यहां के जन प्रत...