उरई, दिसम्बर 3 -- उरई। कोंच ब्लाक के ग्राम पिरौना में विकास कार्याों में की गई गड़बड़ी के मामले में प्रधान समेत दो पूर्व सचिवों से गबन की गई धनराशि की रिकवरी की जाएगी। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर अधूरी पड़ी नालियों के साथ ही अन्य निर्माण कार्याो के मामले में जांच के बाद प्रधान प्रीती यादव, पूर्व सचिव सुमित यादव एवं अनुज कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। संतोष जनक जबाव न मिलने पर प्रधान से एक लाख 86 हजार 619, सचिव सुमित यादव से एक लाख 21 हजार 170 व अनुज कुमार से 65 हजार 449 की वसूली की जाएगी। डीपीआरओ रामअयोध्या प्रसाद ने बताया कि वसूली आदेश तैयार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...