बरेली, जून 17 -- गोशालाओं को घटिया भूसा दिए जाने का आरोप फरीदपुर, संवाददाता। फर्म की ओर से गोशालाओं के लिए घटिया भूसा देने का आरोप लगाते हुए प्रधानों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा। तहसीलदार ने मामले की जांच करके कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। मंगलवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर फरीदपुर और भुता के प्रधानों के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने गोशालाओं को भूसा देने वाली फर्म के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रधानों ने बताया कि निर्धारित फर्म की ओर से गोशालाओं के लिए घटिया भूसा दिया जा रहा है। भूसे में मिट्टी और रेत मिला हुआ है। जबकि गोशालाओं को दिया गया भूसा पानी से भीगा होने के कारण खराब हो गया है। घटिया भूसा खाने से गोवंश बीमार पड़ रहे हैं। प्रधानों ने घटिया भूसा देने वाली फर्म के खिलाफ का...