पीलीभीत, नवम्बर 26 -- दियोरिया कला। दियोरिया क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनपुर में सब्जी रोटी की जगह बच्चों को तहरी परोसी जाने व फलों का वितरण न करने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार से स्पष्टीकरण मांगा हैं। बताया गया कि उक्त विद्यालय में एमडीएम में रोटी सब्जी की जगह तहरी परोसी गई थी। बच्चों को फल नहीं दिए गए थे। अभिभावकों द्वारा इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य से की गई थी। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में बच्चों को दूध फल नहीं दिया जा रहा है। आरोप है कि मन्यु के हिसाब से भोजन नहीं मिल रहा। गैस सिलेंडर की बजाय चूल्हे पर भोजन बनाया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव...