सहरसा, फरवरी 27 -- पतरघट, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय धबौली के वित्तीय मामलों में वि.शि.समिति सचिव के शिकायत पर बीडीओ ने जांचोपरांत पूर्व में उक्त विद्यालय का वित्तीय संचालन कर रहे मध्य विद्यालय टेमाटोला के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते जबाव तलब किया है। म.वि.धबौली का 15 फरवरी को बीडीओ द्वारा जांच के दौरान वि.शि.समिति सचिव द्वारा आरोप लगाया गया था कि पेमेंट एडभाईस पर उनका हस्ताक्षर नहीं है। वहीं स्पष्टीकरण के जबाब में प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय टेमाटोला ने कहा है कि फरवरी 2024 में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया था। 3 मार्च 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक पीपीए पर सचिव से हस्ताक्षर तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र कुमार सिंह एवं वि.शि.समिति अध्यक्ष के पुत्र द्वारा करवा जाता था। उक्त पीपीए को उनके द्वारा भेंडर को भुगतना करने ...