आरा, जून 16 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड की पश्चिमी आयर पंचायत स्थित कहथू गांव निवासी डॉ उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र आयुष सिंह ने नीट में सफलता पायी है। आयुष ने सामान्य वर्ग ( सीआरएल) में 17470वां रैंक प्राप्त किया है। आयुष के पिता डॉ उमेश प्रसाद सिंह बड़हरा प्रखंड के लौहर उच्च मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता रीता सिंह गृहिणी हैं। नीट 2025 में 540 अंक 99.20 फीसदी अंक लाकर सफलता प्राप्त की है। आयुष इसके पहले बिहार सरकार के गवर्नमेंट कालेज में बीएएमएस में अध्ययनरत है। आयुष का सपना है कि वे पीएमसीएच से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चिकित्सक बन समाज की सेवा करें। आयुष शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। आरा के एक स्कूल से सीबीएससी की दसवीं वर्ष 2017 मे 95 फीसदी व बारहवीं की परीक्षा वर्ष 2019 में...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.