गिरडीह, अक्टूबर 1 -- गावां, प्रतिनिधि। प्राथमिक विद्यालय हरला के सचिव मुनील कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विद्यालय संचालन को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद यादव द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालय समय पर खुलता और बंद होता है। बच्चों को मध्याह्न भोजन तय मेन्यू के अनुरूप ही परोसा जाता है तथा एमडीएम की राशि अध्यक्ष और संयोजिका के संयुक्त हस्ताक्षर से ही निकासी होती है। सचिव का कहना है कि उनका कार्य केवल रिकॉर्ड संधारण और देखरेख करना है। इसके बावजूद अध्यक्ष विद्यालय में सहयोग की भावना नहीं रखते और लगातार दबंगई दिखाते हैं। उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि अध्यक्ष उन पर व्यक्तिगत दबाव बनाते हैं और जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। इससे वे भयभीत हैं और किसी ...