बस्ती, नवम्बर 11 -- बस्ती। कुदरहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बैड़ारी मुस्तहकम के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार त्रिपाठी को बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने निलंबित कर दिया है। उनके विरूद्ध विभिन्न आरोपों के संबंध में अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित है। डीसी एमडीएम और डीसी निर्माण कार्य की टीम ने सात नवंबर को स्कूल का निरीक्षण किया था। इस दौरान जांच में वित्तीय वर्ष 2024-25 व 25-26 में स्कूल को मिले विभिन्न मद की धनराशि आवंटित की गई थी। मांगने पर प्रधानाध्यापक खर्च से संबंधित अभिलेख नहीं प्रस्तुत कर सके। इसके अलावा अन्य कई खामियां भी जांच में सामने आई। जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर जांच बैठा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...