चतरा, नवम्बर 30 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारकोण में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सेवानिवृत शिक्षक संजय कुमार सिन्हा को भावपूर्ण विदाई दी गई। इस दौरान उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने उन्हें अंग वस्त्र, पाठ पुस्तक एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विदाई के दौरान कई लोग भावुक हो गए।वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत शिक्षक कभी भी सेवानिवृत नहीं होते, वे आजीवन समाज को शिक्षा देने का कार्य करते रहते हैं। बताया गया कि संजय कुमार सिन्हा ने वर्ष 2018 से नवंबर 2025 तक विद्यालय में अपनी सेवा दी। उनके कार्यकाल के दौरान विद्यालय में काफी विकास हुआ। वे बच्चों और ग्रामीणों के दिलों में अपनी विशेष पहचान बनाने में सफल रहे।वक्ताओं ने उनके उज्ज्वल ...