पूर्णिया, जुलाई 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उच्च माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर महेन्द्रपुर के प्रधानाध्यापक के रूप में मंगलवार को अजय कुमार आजाद ने कार्यभार संभाल लिया है। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उन्होंने प्रभारी प्रधान भवेश ठाकुर से विद्यालय का प्रभार ग्रहण किया। गौरतलब है कि उनका प्रधान पद पर चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हुआ है। इससे पहले वे वर्ष 2005 से 2010 तक राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया और वर्ष 2015 से 2025 तक कसबा हाई स्कूल में प्लस टू टीचर के रूप में पदस्थापित थे। उन्होंने ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए और एम फिल की पढ़ाई पूरी की है। वे मूल रूप से मधेपुरा जिला के मुरलीगंज के निवासी हैं। जिला पार्षद ...