बेगुसराय, सितम्बर 16 -- मंसूरचक। साठा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय महमदपुर महेश के प्रधानाध्यापक महावीर रजक का असामयिक निधन सोमवार की रात हो गया। उनके निधन की खबर से शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी। प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में चेतना सत्र के क्रम में दो मिनट का मौन रखकर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में बीडीओ सुभाष कुमार, बीईओ सुनील कुमार राय, एचएम अशोक कुमार चौधरी, अभय कुमार चौधरी, अंगद कुमार पंडित, रेखा कुमारी, मुखिया नासरीन खातून, कांग्रेस के अमीन उद्दीन, डा. अजय अनंत, इकरामुल, किसान नेता बैद्यनाथ महतो आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...