चम्पावत, फरवरी 13 -- डायट लोहाघाट में निणुण भारत के तहत जिले के प्रधानाध्यापकों का दो दिनी फॉलोअप प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण में जिले के कुल 68 प्रधानाध्यापक प्रतिभाग कर रहे हैं। गुरुवार को डायट प्राचार्य डॉ. आशुतोष वर्मा ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि तीन माह पूर्व प्रधानाध्यापकों को तीन दिन का प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें लिंग संवेदीकरण, पुस्तकालय, नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रधानाध्यापक की भूमिका, सामुदायिक सहभागिता, विद्यालय विकास योजना, विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में प्रधानाध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की थी। निपुण भारत के अभियान प्रभारी डॉ. आशुतोष वर्मा और प्रशिक्षण के सह प्रभारी मनोज भाकुनी ने बताया कि प्रशिक्षण में पुस्तकालय से संबंधित प्रोजेक्ट, विद्यालय की स्थिति तथा अन्...