बेगुसराय, नवम्बर 19 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र में बुधवार को प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड विकास अधिकारी सह प्रखंड शिक्षा अधिकारी विकास कुमार ने की। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी 20 नवंबर तक बीआरसी में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, यह भी कहा कि पीएफएमएस की राशि से विद्यालय के विकास पर आवश्यकता अनुसार खर्च कर सकते हैं। बैठक में अन्य कई मुद्दों जैसे पुस्तकालय में पुस्तक वितरण, अन्यान्य इन सभी विषयों पर गंभीर रुप से चर्चा की गई। बैठक में अकाउंटेंट देवराज कुंदन, प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार, संजीव कुमार सुमन, सुशील रजक समेत प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...