सीतापुर, नवम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने गुरुवार को सिधौली ब्लॉक के हीरपुर कंपोजिट विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां पर बेहतर शैक्षिक गतिविधि न मिलने पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराज सिंह से स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं प्रधानाध्यापिका अख्तर जहां व सहायक अध्यापक आदित्य मिश्र को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में डीएम ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता व्यवस्था, शैक्षणिक कार्यों की गुणवत्ता, मिड-डे-मील, छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थिति आदि का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को निर्धारित रोस्टर के अनुसार मानक के अनुरूप मिड-डे-मील उपलब्ध कराया जाए। पेरेन्टस टीचर मीटिंग का व्यापक स्तर पर आयोजन हो। डीएम ने कक्षा एक के बच्चों से वार्तालाप किया। पाठ्यक्रम ...