चमोली, दिसम्बर 2 -- नारायणबगड़ विकासखंड के दूरस्थ जनता इंटर कॉलेज नैणी बूंगा के प्रधानाचार्य संतोष कुमार नैनवाल के द्वारा विद्यालय के गरीब एवं निर्धन छात्र-छात्राओं एवं अनाथ छात्र-छात्राओं को स्वेटर एवं गर्म कपड़े वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार नैनवाल ने बताया कि कई छात्र छात्राएं निर्धन हैं कई छात्र-छात्राएं अनाथ हैं जिनके पास की गर्म कपड़े एवं अन्य गम सामग्रियां नहीं थी उनके द्वारा स्वयं के संसाधनों से आज स्वेटर एवं अन्य सामग्री छात्र-छात्राओं को वितरित की गई जिससे छात्र-छात्राओं में समरूपता रहे और बच्चों को इस कड़ाके की ठंड से भी बचाया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संदीप कुमार पटवाल एवं स्थानीय लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...