जौनपुर, जुलाई 15 -- मछलीशहर । फौजदार इंटर कॉलेज मछलीशहर के प्रधानाचार्य राजेश कुमार दूबे की माता श्रीमती ललिता द्विवेदी (75)का इलाज के दौरान लखनऊ में निधन हो गया है। मंगलवार को सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। भाजपा नेता जगत नारायण दुबे की पत्नी श्रीमती ललिता द्विवेदी का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया है।उक्त के निधन की सूचना पर फौजदार इंटर कॉलेज मछलीशहर में शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।उनके घर पर संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों की भारी भीड़ जमा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...