हापुड़, अगस्त 14 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित स्कूल में प्रधानाचार्य के साथ एक युवक ने मारपीट कर दी। आरोप है कि आरोपी युवक के पास तमंचा भी था। पुलिस ने स्कूल के पूर्व छात्र और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाने में मनोज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि पिछले पांच वर्षों से वह बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता मार्ग स्थित एससीएम. पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। गांव मतनौरा के विवेक ने वर्ष 2023 में स्कूल में दाखिला लिया था। बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह अपने कार्यालय में दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। इसी बीच विवेक मावी ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ उनके कार्यालय में पहुंचा। विवेक ने अपनी ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) जारी करने की मांग की। उन्होंने स्कूल रिकार्ड की जांच ...