हापुड़, नवम्बर 23 -- पिलखुवा के एक इंटर कॉलेज में अभिभावक और प्रधानाचार्य के बीच हुए विवाद के मामले में डीआईओएस ने कार्रवाई कर दी है। डीआईओएस ने विद्यालय की प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस मामले से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हाल ही में पिलखुवा के एक इंटर कॉलेज में अभिभावकों और प्रधानाचार्य के बीच विवाद हो गया, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसका संज्ञान लेकर अब डीआईओएस द्वारा मामले में कार्रवाई की गई है। डीआईओएस ने स्कूल की प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया है। जिसमें 23 नवंबर तक जबाव देने के आदेश दिए गए हैं। डीआईओएस डॉ.श्वेता पूठिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अभिभावकों के साथ आपत्तिजनक संवाद किया जा रहा है जोकि किसी...