दरभंगा, जुलाई 31 -- दरभंगा। वीएसजे कॉलेज, राजनगर, मधुबनी के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं पीजी संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जीवानन्द झा ने गुरुवार को कुलसचिव कार्यालय में योगदान कर सीएमवी कॉलेज, घोघरडीहा, मधुबनी के प्रधानाचार्य का कार्यारंभ किया। प्रभारी कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार मेहता ने प्रो. जीवानन्द का योगदान स्वीकार किया। इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. घनश्याम महतो, मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो. दमन कुमार झा, संस्कृत प्राध्यापक डॉ. आरएन चौरसिया, एमएलएसएम कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार झा, एसओ सुरेन्द्र मंडल, सहायक सुधांशु झा, एसआरएफ सदानंद विश्वास एवं मणिपुष्पक घोष, शोधार्थी बालकृष्ण कुमार सिंह, चंदन यादव आदि उपस्थित थे। प्रो. जीवानन्द ने कहा कि मैं विवि के नियमों व परिणाम के तहत पूरी क्षमता व संवेदनशीलता से नए दायित...