सीतापुर, अक्टूबर 5 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले के चर्चित बेल्ट कांड मामले के आरोपी प्रधानाध्यापक की जमानत शनिवार को फिर टल गई। अब सोमवार को इस मामले में फिर से सुनवाई होगी। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के बीच बहस हुई। प्रभारी जिला जज ने मामले को सुना और उसके बाद सुनवाई की तारीख दे दी। ऐसे में प्रधानाध्यापक को जेल से बाहर आने के लिए सोमवार तक इंतजार करना पड़ेगा। शुक्रवार को सुनवाई न हो पाने पर प्रधानाध्यापक की जमानत पर कोई फैसला नहीं हो पाया था। जिस वजह से बीएसए से मारपीट के आरोपी प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा की जमानत पर शनिवार को सुनवाई हुई। जिला जज कुलदीप सक्सेना के अवकाश पर होने की वजह से प्रभारी जिला जज एडीजे प्रथम ज्ञान प्रकाश ने सुनवाई की। प्रधानाध्यापक के अधिवक्ताओं ने न्यायधीश से जमानत देने की अपील की। जिसका बीएसए के अधिवक्ताओं ने विर...