बस्ती, सितम्बर 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की बैठक शुक्रवार को स्काउट भवन सभागार में हुई। बैठक में प्रधानाचार्यों की समस्याओं पर व्यापक चर्चा की गइ्र। बैठक के तत्काल बाद समस्याओं के समाधान के लिए डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल से मिलकर उन्हें पत्र सौंपा गया। उन्होंने समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्यों की मांग पर डीआईओएस ने आदेश जारी कर दिया कि अब न्यायालयी प्रकरणों में वांछित अभिलेखों को प्रतिहस्ताक्षरित किए जाने के लिए प्रधानाचार्यों से शपथ पत्र नहीं मांगा जाएगा। बैठक के दौरान शासन स्तर से प्रधानाचार्यों की मांग पर पंजीकरण शुल्क में से 10 रुपये प्रति छात्र विद्यालय को दिए जाने के निर्णय को विवेकपूर्ण बताया। साथ ही संकल्प लिया गया कि संगठन की 14 सूत्रीय मांगों को ...