सहारनपुर, जुलाई 30 -- सहारनपुर। मंगलवार को अंबाला रोड स्थित गुरु नानक इंटर कॉलेज में जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की अलंकार योजना के तहत एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय ने की। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय हर्षदेव स्वामी ने माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अलंकार योजना के विभिन्न पहलुओं और लाभों से अवगत कराया। सभा में माध्यमिक विद्यालयों की पाठ्यपुस्तकों की समीक्षा और उनके वितरण को लेकर भी चर्चा हुई। संयुक्त शिक्षक निदेशक ने प्रधानाचार्यों को योजना के तहत पुस्तकों को सही ढंग से वितरित करने एवं विद्यार्थियों को योजना का लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ धर्मेंद्र, प्रधानाचार्य मोहन सिंह चौहान समेत...