वाराणसी, अप्रैल 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। आज का प्रधानाचार्य कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहा है। उसका जीवन संघर्षों भरा है। संसाधनों की कमी के बावजूद प्रधानाचार्य असली भारत को विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं। ये बातें राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु ने कहीं। वह सोमवार को हरहुआ स्थित एसआर प्लैटिनम पब्लिक स्कूल में आयोजित मंडलीय सम्मेलन तथा शैक्षिक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। आयोजन उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की वाराणसी जिला इकाई की ओर से किया गया था। उन्होंने प्रधानाचार्यों को आश्वत करते हुए कहा कि आप अपनी एक टीम बना लें। उनके साथ चलकर मुख्यमंत्री से आप की समस्याओं पर चर्चा कर समाधान कराने का प्रयास करूंगा। राज्यमंत्री ने वाराणसी सहित गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली जनपद के 50 सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों का सम्मान...