देवरिया, मई 24 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष मंटू बाबू जायसवाल ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि प्रदेश के सभी महापालिका, नगर पालिका, नगर पंचायतों में आये दिन अतिक्रमण के नाम पर छोटे-छोटे दुकानदारों फुटपाथ/ पटरी के दुकानदारों का उत्पीड़न हो रहा है। उनकी जीविका के संसाधनों पर बुलडोजर चलाया जाता है, उनको हटा दिया जाता है। व्यापार मंडल अतिक्रमण का पक्षधर या समर्थक नहीं है लेकिन इन छोटे छोटे दुकानदारों की रोजी रोटी के लिए बाजार के अन्दर ही जगह की व्यवस्था होनी चाहिए या इन्हें वहीं पर सुव्यवस्थित किया जाना चाहिए। जिससे कि इनकी आजीविका चल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...