नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर लक्षित हमले करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। इसे गर्व का पल बताया। बैठक के दौरान सभी मंत्रियों ने मेजें थपथपाकर मोदी के नेतृत्व की सराहना की। हर सप्ताह आमतौर पर बुधवार को होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक इस बार आपरेशन सिंदूर की सफलता से खास बन गई। सैन्य बलों के सफल अभियान के बाद ही यह बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, बैठक शुरू होते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसे ही आपरेशन सिंदूर के बारे में कैबिनेट को जानकारी दी, पूरे मंत्रिमंडल ने मेजें थपथपाकर इस कार्रवाई और प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की। सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रधानमंत्...