बागपत, सितम्बर 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की गई। बागपत में सफाई अभियान चलाया गया वही विभिन्न गांव में केक काटकर खुशी मनाई गई। बागपत नगर अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ के नेतृत्व में पक्का घाट मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन ठा. प्रदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं को स्वच्छता और सेवा के प्रति जागरूक किया। मंदिर परिसर से सूखे पत्ते व कचरा हटाया गया। साथ ही प्रत्येक मंडल में रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। वहीं सिसाना, गौरीपुर, खुबीपुर, निवाड़ा व सरूरपुर कला गांव में कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज, अक्षय तोमर, धन्नू कश्यप, सोमवीर चौहान, प्रि...